Between posts ad

Saturday, May 16, 2020

Fractions (भिन्न) I Types of Fraction

Fractions भिन्न I Types of Fraction

Fractions भिन्न

यदि किसी संख्या को p/q के रूप में जहाँ p और q पूर्णांक हैं तथा q ≠ 0 लिखा जाये तो ऐसी संख्या को भिन्न कहते हैं। भिन्न में भाज्य को एक रेखा के उपर तथा भाजक को रेखा के नीचे लिखा जाता है, ऊपर की संख्या अर्थात भाज्य को अंश तथा नीचे की संख्या अर्थात भाजक को हर कहा जाता है। 1/3, 4/5, 6/7आदि भिन्न के उदाहरण हैं जिसमें 1, 4 , 6 अंश तथा 3, 5, 7 हर हैं।

Fractions भिन्न I Types of Fraction
Fractions (भिन्न) and Types of Fraction

Types Of Fractions भिन्नों के प्रकार

उचित भिन्न: यदि भिन्न का अंश हर से कम हो, तो भिन्न को उचित भिन्न कहते हैं।

जैसे- 2/3, 5/6, 11/10 …. इत्यादि।

अनुचित भिन्न: यदि भिन्न का अंश हर से बड़ा हो तो भिन्न को अनुचित भिन्न कहते हैं।

जैसे- 2/3, 5/6, 8/7 …. इत्यादि।

मिश्र भिन्न: यदि भिन्न एक पूर्णांक तथा भिन्न से मिलकर बनी हो तो भिन्न को मिश्र भिन्न कहते हैं।

जैसे –     …. इत्यादि।

मिश्रित भिन्न: यदि अंश या हर या दोनों भिन्न हो, तो भिन्न को मिश्रित भिन्न कहते हैं।

जैसे-     …. इत्यादि।

दशमलव भिन्न: वे भिन्न जिनके हर 10, 10² या 10³ इत्यादि हो, तो दशमलव भिन्न कहलाते हैं।

जैसे-     …. इत्यादि।

वितत भिन्न: सामान्य तौर पर किसी भिन्न के हर या कभी-कभी अंश में किसी संख्या के जोड़ने या घटाने से बनने वाले भिन्न को वितत भिन्न कहते हैं।

जैसे-    …. इत्यादि।

_____________________________________________________________________

Know more:

______________________________________________________________________________

No comments:

Post a Comment

Please do not paste any url....

Featured Post

[BEST] Free download RS Aggarwal solutions in pdf

[BEST] Free download RS Aggarwal solutions in pdf Download Free pdf solutions of RS Aggarwal RS Aggarwal is an unmissable...

In Feed ad

Most Popular Posts