वर्ग (Square)- किसी संख्या को स्वयं से ही गुणा करने पर प्राप्त संख्या दी गई संख्या का वर्ग कहलाती है। जैसे 5 का वर्ग = 5×5 =25
वर्गमूल (Square Roots)- किसी संख्या का वर्गमूल वह संख्या है, जिसे अपने से ही गुणा करने पर दी गई संख्या प्राप्त होती है या किसी दी गई संख्या का वर्गमूल वह संख्या है जिसका वर्ग उस दी गई संख्या के बराबर है। इसे ‘√’ चिन्ह से प्रदर्शित करते है। जैसे √16 = √4 x 4 = 4 तथा 4 का वर्ग 4 x 4 = 16 होता है।
वर्ग एवं वर्गमूल के सवाल एवं सूत्र – Square And Square Roots |
संयुग्मी की गुणा
जब कोई संख्या 1 / √a – √b के रूप मे दी गई हुई होती है तो उसमे विपरीत चिन्ह वाली संख्या अर्थात संयुग्मी के 1 / √a + √b की गुणा अंश तथा हल दोनों मे कर देते है।
Square And Square Roots Problems Solve in Hindi
याद रखने वाली योग्य बाते ….
- यदि किसी संख्या के अंको की संख्या सम ( माना m ) हो , तो उसके वर्गमूल मे अंको की संख्या [m / 2] होती है।
- यदि किसी संख्या के अंको की संख्या विषम ( माना n ) हो, तो उसके वर्गमूल मे अंको की संख्या [m+1 / 2] होती है।
- किसी संख्या का पूर्ण संख्यात्मक वर्गमूल तभी संभव है जब उस संख्या के इकाई अंक 0 , 1 , 4 , 5 या 9 मे कोई एक हो.
1. 62478078 के वर्गमूल में अंको की संख्या कितनी है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans. (b) 4
यदि किसी संख्या के अंको की संख्या सम (माना m) हो तो वर्गमूल में अंको की संख्या m/2 होती है .
2. यदि ( nr – tn + 1/4) एक पूर्ण वर्ग है तो t के क्या मान होंगे?
(a) ± 1
(b) ± 2
(c) 1, 2
(d) 2, 3
Ans. (a) ± 1
For more:
Fractions (भिन्न) and Types of Fraction
NCERT Solutions for Class 6 to 10 in PDF
[BEST] Free download RS Aggarwal solutions in pdf
What are different Types of Triangles?| Geometry
Math Notes
PDF In Hindi पब्लिकेशन
का नाम S. Chand लेखंक
का नाम R.S.
Aggarwal विषय
गणित यह
किताब किस भाषा में है ? हिंदी यह
Maths Book कितने पेज की है ? 943
पेज यह
math Book कितने MB की है ? 67 MB Download Book Click here |
No comments:
Post a Comment
Please do not paste any url....